Kondhwa News | आशिक-ए-रसूल कमिटी पुणे और हाजी सोहेल खान के जानिब से पुणे शहर जिला स्तर पर रिश्तो का 419 वा प्रोग्राम जोरों शोरों से संपन्न हुआ - PUNE MAJHA NEWS

Breaking

Post Top Ad

 


Tuesday, 29 August 2023

Kondhwa News | आशिक-ए-रसूल कमिटी पुणे और हाजी सोहेल खान के जानिब से पुणे शहर जिला स्तर पर रिश्तो का 419 वा प्रोग्राम जोरों शोरों से संपन्न हुआ

आशिक-ए-रसूल कमिटी पुणे ओरसे सामाजिक कार्य करने वाले पुना शहर / जिला पर काम करने वाले समाजसेवकों का सत्कार किया गया


पुणे माझा न्यूज़ | प्रतिनिधि -
आशिक-ए-रसूल कमिटी पुणे और हाजी सोहेल खान के जानिब से पुणे शहर जिला स्तर पर रिश्तो का 419 वा प्रोग्राम जोरों शोरों से संपन्न हुआ साथ ही आशिक-ए-रसूल कमिटी पुणे ओरसे सामाजिक कार्य करने वाले पुना शहर / जिला पर काम करने वाले समाजसेवकों कोमी एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस मौके पर " आए हुए सभी मेहमानों को भी "कोमी एकता पुरस्कार "से हाजी सोहेल खान साहब हसीना इनामदार इमरान शेख और कोंढवा के समाजसेवक हाजी फिरोज शेख साहब और इमरान भाई ( दिया फाउंडेशन ) के हाथों से  सम्मानित किया गया ।
 

इस मौके पर शेर ए हिन्द फाउंडेशन के अध्यक्ष अजहर खान ने आये हुवे मेहमानों का इस्तेकबाल करते हुवे और समाजी मुद्दों पर अपनी बात रखी साथ ही इंटरनेशनल गोल्ड चैंपियन मैडल जितने वाले स्पोर्ट्स मैन इरफ़ान शेख को जनाब सोहेल खान और दीगर मेहमानों के हाथों से सन्मानित किया गया

इस प्रोग्राम में सभी स्तर पर अच्छे काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता और पत्रकारों का सत्कार  गया मुख्य संयोजक हाजी_सोहेल खान साहब, जनाब फैसल शेख रिश्ते वाले आयोजक अब्दुलजब्बार शेख (अध्यक्ष- आशिक ए रसुल कमेटी ), जनाब मुन्ना मुजावर (पत्रकार/उपाध्यक्ष आशिक ए रसुल कमेटी), जनाब रियाज़ मल्ला (मुख्य संपादक पुणे माझा न्यूज ), प्रा.चांद शेख सर,मेहमान ए खुसखुसी " हसीना आपा इनामदार, शमीम खान पठान, रुहिनाज शेख कमरुनीसा शेख जाकिया शेख, समीर शेख आज तक रिपोर्टर रमजान शेख मुईज  मोमिन, Dr जफर आयुब भाई, शोएब खान, अरबाज खान अमन इनामदार, सलिम भाई, मुन्ना भाई, रियाज भाई बागवान, परवेज भाई शेख, शौकत भाई, आसिफ भाई बागवान, तैयब भाई, इकबाल भाई शेख, वसीम भाई, सिकंदर अशफाक भाई, आसिफ भाई मनियार, चांद भाई दौंड, समीर भाई कोरेगांव, भीम फैयाज भाई चौपला खालिद भाई इनामदार, सरफराज भाई चाकन, रशीद पठान, शबाना मैडम लोनावाला, यूनुस इनामदार, मुलशी जाकिर भाई पठान, अल्ताफ सय्यद, पुरंदर यूनुस भाई, मोरगाव मुनीम भाई शिरूर, जाकिर खलीफा लोनावाला, अनवर भाई लोनावाला, अमजद भाई, जेजुरी खालिद खान लोनी रमजान शेख लोनी तौसीफ भाई लोनी शफी भाई मुलानी भीगवान सामाजिक,/राजकीय/नेता गण अयूब भाई शेख सिल्वर होटल शोएब नदाफ, तमाम मेहमान और कार्यकर्ता उपस्थिति थे


                            इस मौके पर मुकमल रिश्ते के साथ शेकड़ो नाम दर्ज हो गए
                  एक कामयाब और बेहतरीन प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका मिला


    आयोजक के मुताबिक जल्द ही लोगों के डिमांड के वजह से यह प्रोग्राम फिर से रखा जाने वाला है तारीख जगह जल्द से जल्द बताई जाएगी आशिक रसूल कमिटी पुणे शहर के सदर जनाब अब्दुल जब्बार इन्होने बात करते हुवे हमारे प्रतिनिधि को बताई


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad