पुणे माझा न्यूज | प्रतिनिधी : ऑल मायनॉरिटी एनजीओ फोरम (AMNF) के जानिब से एसोसिएशन ऑफ इनोवेटिव बिजनेस मार्केटिंग (AIBN) के बैनर तले 23/06/2024 को होटल अरोरा टावर,एमजी रोड पुणे, महाना बिजनेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया,जिस मैं 45 मेंबर ने पार्टिस्पेट किया
AMNF की तरफ से हर महीने इस तरह की बिजनेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है,जिस से इस कॉन्फ्रेंस मैं आने वाले मेंबर को एक दूसरे के रेफरेंस से बिजनेस मिलता है और साथ साथ हम अपना बिजनेस कैसे बढ़ाएं,बिजनेस करने के तरीके,राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा ऐसी बातो पे चर्चा की जाती है....
AMNF इसके लिए पिछले 3 सालो से जायदा वक्त से ये खिदमत का काम कर रहा है,पहले ये किसी दूसरे एनजीओ के साथ ये काम को अंजाम दे रहे थे अब AMNF के बैनर तले स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है..
एएमएनएफ के संस्थापक अध्यक्ष सलीम गुलजार शेख, महाराष्ट्र अध्यक्ष हबीब भाई शेख,महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम नबी भाई, एआईबीएन बिजनेस ग्रुप अध्यक्ष मुज्जफर इनामदार,मार्गदर्शक डॉक्टर इजाज चिनिवार,AMNF महिला अध्यक्ष सिम्मी शेख, महिला अध्यक्ष पुणे शहर आफरीन पठान (AIBN), महिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सलमा मुल्ला,सलाहकार सीमित मेंबर इमरान भाई खान, इकबाल शेख,फिरोज खान, अल्ताफ सय्यद, इरफान शेख,ताज खान, डॉक्टर जकी, हमीद शेख, युनुस मुकेरी सीए,मुफ्ती इदरीश साब, यासीन भाई देसाई ने इस पूरे कार्यक्रम को अंजाम दिया...
एआईबीएन बिजनेस नेटवर्क एक उभरता हुआ बिजनेस नेटवर्क है ,जो खिदमत के तौर पे ये काम कर रहा है...!!
No comments:
Post a Comment